पुलिस अधीक्षक ने किया डकैती का खुलासा
पीलीभीत सदर सैफी
दिनांक 29/30-04-2017 की रात्रि में 6-7 बदमाशों द्वारा श्री प्रेमा किन्नर पत्नी श्यामपाल निवासी मो0 पटेल नगर कस्बा व थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत के घर पर डकैती डाली गयी, जिसमें वादी का पति श्यामपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया था इस घटना के सम्बन्ध में थाना बीसलपुर पर मु0अ0सं0- 356/17 धारा- 395, 397 भादवि बनाम 6-7 अज्ञात बदमाश पंजीकृत कराया गया। विवेचना प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश कुमार सिंह थाना बीसलपुर, पीलीभीत द्वारा की गयी। घटना के सफल अनावरण एवं माल बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मेरे द्वारा क्षेत्राधिकारी बीसलपुर श्री हरीश सिंह भदौरिया के निकट प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बीसलपुर तथा स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री रेहान खां के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी। जिसका मार्गदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर किया गया। पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर तन्त्र को काफी सक्रिय किया गया एवं सातिर अपराधियों से पूछताछ एवं गहन सुरागरसी पतारसी की गयी, जिसके फलस्वरूप दिनांक 14-05-2017 की शाम को मुखबिर की सूचना पर विलसण्डा तिराहे पर प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश कुमार सिंह थाना बीसलपुर मय टीम और प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री रेहान खां के द्वारा संयुक्त रुप से मोटर साईकिल सवार दो बदमाशों को समय 19.15 बजे घेरकर रोका गया जिसमें बदमाश मकदूम पुत्र बशीर बंजारा निवासी ग्राम हाशिम टांडा थाना भीरा जनपद खीरी को मय डकैती में प्रयोग की गयी चोरी की मोटर साईकिल व डकैती में लूटे नकद 9500 रुपये एवं एक तमंचा 315 बोर मय दो कारतूस के गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। तथा दुसरा बदमाश सलमान उर्फ सुलेमान पुत्र कमलू बंजारा निवासी सलामत नगर का भट्टा थाना भीरा जनपद खीरी भागने में सफल रहा। अभियुक्त से थाने लाकर विस्तृत पुछताछ की गयी तो इसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 06-05-2017 को मेरे भाई की शादी थी तो मै तथा मेरे साथी सलमान मोटर साईकिल से लालबाग न्योता बांटने गये। वहां से शाहजहाँपुर होते हुए, बीसलपुर आये तथा बीसलपुर के पास चन्दपुरा मे खालू लऊवा के यहां न्योता बांटा फिर खमरिया और गजरौला में न्योता बांटते हुए हम दोनों अपने घऱ ग्राम हाशिम टांडा पहुँचे तो वहां पर यूयूफ पुत्र मो0 अली उर्फ अल्ली निवासी कस्बा व थाना गजरौला, पीलीभीत हाल निवासी हाशिम टांडा थाना भीरा जिला खीरी मिला। जिसके साथ मैने और मेरे साथियो कासिम पुत्र बहादुर बंजारा निवासी महेवा गंज थाना कोतवाली सदर खीरी, बब्लू पुत्र सरफूद्दीन उर्फ सरफू बंजारा, कालू उर्फ कल्लू उर्फ निसीमुद्दीन पुत्र सरफूद्दीन निवासी कस्बा व थाना गजरौला पीलीभीत, सलमान उर्फ सुलेमान पुत्र कमलू के साथ मिलकर हमने दिनांक 29/30-04-2017 की रात में बीसलपुर में तालाब के किनारे हिजड़े के मकान में डकैती डाली थी, और जिसके मुझे व सलमान को 12000-12000 रुपये मिले थे। बाकी सब पैसा व जेवर यूसूफ ने अपने पास रख लिया था। बक्शा हमने भट्टे के पास गन्ने के खेत में छिपा दिया था। बक्शे को मय पासबूक, कपड़ो, स्टील के डिब्बे सहित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मकदूम की निशानदेही पर दिनांक 14-05-2017 को बरामद किया गया।
गिरफ्तार किया गया अभियुक्त का नाम-
मकदुम पुत्र बशीर बंजारा निवासी ग्राम हाशिम टांडा थाना भीरा जनपद खीरी।
अभियुक्त से माल बरामद-
1- 9500 रुयये नकद।
2- घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटर साईकिल।
3- एक तमंचा 315 बोर मय दो कारतूस।
4- एक बक्शा मय पासबूक, कपड़े, स्टील का डिब्बा सहित।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- प्र0नि0 श्री सुरेश कुमार सिंह थाना बीसलपुर, पीलीभीत।
2- प्र0उ0नि0 श्री रेहान खां, सर्विलांस एवं स्वाट टीम, पीलीभीत।
3- उ0नि0 श्री पुष्कर सिंह थाना बीसलपुर, पीलीभीत।
4- उ0नि0 श्री रामवीर सिंह थाना बीसलपुर, पीलीभीत।
5- कान्स0 वेदराम थाना बीसलपुर, पीलीभीत.
6- कान्स0 आरिफ अली थाना बीसलपुर, पीलीभीत।
7- कान्स0 हशमत अली, स्वाट टीम, पीलीभीत।
8- कान्स0 सत्यवीर कौशिक, स्वाट टीम, पीलीभीत।
9- कान्स0 अतेन्द्र प्रताप सिंह, स्वाट टीम, पीलीभीत।
10- कान्स0 मो0 अली, स्वाट टीम, पीलीभीत।
11- कान्स0 सुरेन्द्र पटेल, स्वाट टीम, पीलीभीत।
12- कान्स0 जानसन, सर्विलांस सेल, पीलीभीत।