उरई(जालौन)। नगर पालिका के पुराने राजमार्ग स्थित रामवाटिका के समागार मे आगामी 22 जनवरी को 10 बजे से उ.प्र.लेखपाल संघ जनपद जालौन का द्विपार्षीक अधिवेशन आयोजित किया जायेगा।उक्त बात की जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह के मुताबिक अधिवेशन मे जनपद के समस्त 300 लेखपाल मतदान में हिस्सा लेंगे। इस चुनाव में अघ्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें लायक सिंह व भगवती शरण तिवारी के बीच मुकाबला होना हैं। उन्होंने बताया कि अधिवेशन का उदघाटन जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर फीता काटकर करेंगे। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रुप में लेखपाल संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राममूरत यादव तथा वहीं निवार्चन अधिकारी के रूप में रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान 1बजे से 3बजे तक होगा तथा मतदान के बाद मतगणना एवं परिणाम घोषित किया जायेगा इसके उपरांत विजयी प्रत्याशी का शपथ ग्रहण के बाद कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र, तहसीलदार सालिकराम आदि राजस्व अधिकारी मौजूद रहेंगे। अधिवेशन को लेकिन व्यापक प्रवंध किये गये है। वार्ता के दौरान प्रमुख रुप से शंकरशरण शास्त्री, राजकुमार श्रीवास्तव, उरई तहसील अध्यक्ष रामराज सिंह, ओमप्रकाश दुवे मौजूद रहे।