झारखंड के औद्योगिक क्षेत्र से एक अच्छी खबर है. 15 साल से बंद पड़ सिंदरी कारखाना फिर से चालू होगा. इसी साल अगस्त में जहां करीब 2400 नियुक्तियां होंगी, वहीं 2020 तक खाद बनाने का लक्ष्य रखा गया है.क्या है मामलाहिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) वर्ष 2002 से बंद पड़ा है. जानकारी के मुताबिक 6500 करोड़ रुपए की लागत से इस कारखाना को शुरू करने की कवायद जारी है. इस बार गैस से कारखाना को चलाया जाएगा.जॉब का पिटारा
कारखाना में बड़े स्तर पर नियुक्ति होनी है. जहां 400 स्थायी पदों पर नियुक्ति होगी, वहीं करीब 2000 जॉब कॉन्ट्रैक्ट पर सृजित होंगे. सभी नियुक्तियां हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के हेड ऑफिस दिल्ली और जोनल ऑफिस कोलकाता से की जाएगी.