-ब्यरो अरविंद यादव मैंनपुरी
श्रीमान पुलिसधीक्षक के निर्देशन में तथा शासन के मंशा अनुसार जनपद में वाछिंत अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए चलाये कजा रहै। चैकिंग} के दौरान थाना कोतवाली व स्वाट टीम के सयुक्त अभियान में मुखविर की सूचना पर पुलिस ने बडी शक्रियता से बहुत बड़े अन्तर्जनपदयी वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करके आठ आभियुक्तो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिल जो विभिन्न थानों से चुराई गई थी।पकड़े गये अभियुक्त जीतू पुत्र दिनेशपाल निवासी दक्षिणी छपट्टी व गोपाल गुप्ता पुत्र दिनेश चंद्र निवासी दक्षिणी छपट्टी थाना कोतवाली मैंनपुरी को बताया कि हमने अब तक 70-80 मोटरसाकिल चोरी की। इन मोटरसाइकिलो को हम पांच से चार हजार में बेंच देते थे। तथा पकड़े गये बदमाशों में ब्रजेश पुत्र प्रभुदयाल निवासी जरेला थाना जसराना जिला फिरोजाबाद ने खरगजीत नगर में अपने भाई कन्हैया के साथ मिलकर चेन का भी इकबाल किया है। व चोरी की गयी मोटरसाइकिलो को हम लोग लूट में भी प्रयोग करते थे। वही पुलिसधीक्षक ने पुलिस टीम की सयुक्त कारवाही पर पुरुषकरति करने की घोषणा की ओर वही इस कार्य की सराहना की।पकड़े गये आभियुक्तो के नाम पता-1-ब्रजेश पुत्र प्रभुदयाल निवासी जरेला थाना जसराना ,जिला ,फिरोजाबाद,2-गोपाल गुप्ता पुत्र दिनेश चंद्र निवासी दक्षिणी छपट्टी थाना कोतवाली मैंनपुरी,3-शोहेल पुत्र रहिश निवासी पुरानी छपटी थाना कोतवाली।4-अरमान सिंह पुत्र दआराम शाक्य निवासी संसारपुर थाना कोतवाली मैंनपुरी।5-अवधेश पुत्र विक्रम सिंह निवासी अंजनी थाना विछबा मैंनपुरी।6-कमल श्रीवास्तव पुत्र महादेव निवासी खरगजीत नगर थाना कोतवाली मैंनपुरी।7-शिवा पुत्र रमेश पाल निवासी वंशी गोहरा थाना कोतवाली मैंनपुरी।8-सचिन राठौर पुत्र विरेंद्र राठौर निवासी देवी रोड थाना कोतवाली मैंनपुरी।
वही पुलिस की गिरफ्त से चार आभियुक्त भागने में सफल